Begin typing your search above and press return to search.
सुलखती राख से गेहूं की फसल जली
लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रोनिका सिटी में गांव मंडोला के किसानों पर अग्नि कहर बनकर टूट पड़ा

गाजियाबाद । लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रोनिका सिटी में गांव मंडोला के किसानों पर अग्नि कहर बनकर टूट पड़ा। घटना कल रात 1:30 बजे की है। फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि अलीपुर के जंगल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और साहिबाबाद और खेकड़ा बागपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई व आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
एफएसओ भीष्म सिंह ने बताया कि अलीपुर गांव के जंगल में कूड़े के ढेर में किसी ने गर्म राख डाल दी थी जिससे धीरे-धीरे आग सुलग गई और विकराल रूप धारण कर लिया। तुहीराम पुत्र तेजराम की 20 बीघा गेहूं व 12 बीघा गन्ना, गंगा पुत्र तारा की 5 बीघा गेहूंए सुभाष पुत्र तारा का 5 बीघा गेहूं, सतप्रकाश पुत्र स्वराज का 5 बीघा गेहूं, मुकेश पुत्र दयानंद का पांच बीघा गेहूं एवं प्रमोद पुत्र जसवंत का 8 बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया।
Next Story


