पटाखों पर प्रतिबंध से विक्रेताओं का क्या होगा ? : अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय द्वारा इस दिवाली दिल्ली में 'बिना चेतावनी' पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने पर आज चिंता व्यक्त की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय द्वारा इस दिवाली दिल्ली में 'बिना चेतावनी' पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने पर आज चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इससे उन विक्रेताओं का क्या होगा, जिन्होंने त्योहारों के इस सीजन के लिए पहले से ही पटाखों की खरीद के आर्डर दे दिये थे और उनका भंडारण कर लिया था।
श्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा,“मैं पटाखों का शौकीन नहीं हूं, लेकिन उन विक्रेताओं का क्या होगा जिन्होंने पहले से ही पटाखों की खरीद के आर्डर दे दिये थे और उनका भंडारण कर लिया था? प्रतिबंध बिना चेतावनी।”
वह सोमवार को दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर फिर रोक लगा देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर लगायी गयी रोक पर गत 12 सितम्बर को ढील दे दी थी।


