जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता क्या सबसे बड़ी देशभक्ति: नीतीश
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपने विरोधियों पर तंज किया है।

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर अपने विरोधियों पर तंज किया है।
कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपने विरोधियों पर लगातार दूसरे दिन तीखा प्रहार करते हुए लिखा, “ जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, क्या सबसे बड़ी देशभक्ति है।” हालांकि अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका ट्वीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
इससे पूर्व मंगलवार को भी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमों, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा श्रेणी में कटौती करने के केंद्र के फैसले को लेकर जारी बयानबाजी के बीच सोशल मीडिया के जरिए विरोध पर तंज किया था।
जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता,
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 29, 2017
सबसे बड़ी देशभक्ति है !
उन्होंने ट्वीट के जरिए विरोधियों पर हमला करते सवाल किया कि राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस श्रेणी और राज्य सुरक्षा गार्ड (एसएसजी) की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) के सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब झाड़ने की मानसिकता क्या साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।


