घरेलू विमान सेवा के लिए क्या किया, एक हफ्ते में बताएं
जिले में घरेलू विमान सेवा शुरू करने लगाई गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने शासन सहित एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को पूछा कि नियमित विमान सेवा शुरू
बिलासपुर। जिले में घरेलू विमान सेवा शुरू करने लगाई गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने शासन सहित एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को पूछा कि नियमित विमान सेवा शुरू करने के लिए अब तक क्या किया गया है। एक सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।
हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है जिले में एनटीपीसी, एसईसीएल, हाईकोर्ट, केन्द्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य सरकारी दफ्तर है लेकिन यहां के लिए विमान सेवा नही है। याचिका पर हाईकोर्ट ने शासन से जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। एयरपोर्ट अथॅारिटी आफ इंडिया ने हाईकोर्ट को बताया कि राज्य शासन ने जो जमीन दी थी वह मिलिट्री के लिए वापस ले ली गई है।
राज्य शासन ने पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया था कि विमान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह याचिका पक्षकार कमल दुबे ने दायर की है। आज की सुनवाई में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने शासन सहित एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से पूछा कि विमान सेवा शुरू करने के लिए अब तक क्या किया गया है। दोनों को एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।


