Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंद्रह सालों में भाजपा ने जो किया, वो अब सामने आ रहा है : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि पंद्रह सालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में रहने के दौरान जो किया, अब वो उभरकर सामने आ रहा है।

पंद्रह सालों में भाजपा ने जो किया, वो अब सामने आ रहा है : कमलनाथ
X

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि पंद्रह सालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में रहने के दौरान जो किया, अब वो उभरकर सामने आ रहा है।

कमलनाथ ने यहां राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उनसे भाजपा के पवई विधायक प्रहलाद लोधी के एक आपराधिक मामले में दो साल की सजा के बाद विधायक को अयोग्य घोषित करने संबंधी सवाल पूछा गया था।
श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने पंद्रह सालों में जो किया, वही सामना आ रहा है। अभी तो और आएगा। इसको कैसे रोक सकते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा 'दो तीन सीट और आएंगी। अभी इंतजार करिए।'

सरकार के पास बहुमत संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से बहुमत में थी और रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के अलावा अन्य अवसरों पर भी हमने बहुमत साबित किया है।

दुबई यात्रा के संबंध में पूछे जाने पर श्री कमलनाथ ने कहा कि वे वहां पर एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। वहां पर दुनिया के बड़े उद्योगपति आ रहे हैं। उन सभी से मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा की जाएगी। राज्य में निवेश आए, यह उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

राज्य में प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र से सहायता के संबंध में पूछे जाने पर श्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने सहायता राशि के संबंध में केंद्र को फिर से पत्र लिखा है। वे केंद्र सरकार से फिर से चर्चा करेंगे। दो बार केंद्र के सर्वेक्षण दल आए। राज्य में काफी समय तक बारिश हुयी। अब और भी सर्वेक्षण करवाना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 115 सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को एक मामले में दो साल की सजा के बाद उन्हें अयोग्य ठहराते हुए सदन में एक सीट काे रिक्त घोषित कर दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it