पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत को लेकर टीएमसी का आत्मविश्वास
तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत तय है

मदन मित्रा बोले विपक्ष की कोशिशें बेकार, टीएमसी की जीत तय
- हुमायूं कबीर प्रकरण पर टीएमसी नेताओं की चुप्पी, ममता के रुख को अंतिम माना
- जागो मां दुर्गा गीत पर मदन मित्रा की टिप्पणी, धर्मनिरपेक्षता पर कोई खतरा नहीं
- नया दल बनाने पर हुमायूं कबीर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए टीएमसी प्रवक्ता
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत तय है। इसमें किसी भी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है। प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से ममता बनर्जी के पक्ष में है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रदेश में ममता बनर्जी के रास्ते पर रोड़ा अटकाने के लिए कुछ लोग बहुत कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें उन्हें किसी भी प्रकार का फायदा होने वाला नहीं है। प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत होने जा रही है। इसमें कोई शक नहीं है।
साथ ही, हुमायूं कबीर के प्रकरण पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस संबंध में सबकुछ साफ हो जाएगा। उन पर फिलहाल किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना ज्यादा उचित नहीं रहेगा। रही बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की, तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि आगामी चुनाव में उनकी जीत तय है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में गायकों को गाना गाने की पूरी आजादी है। उनकी आजादी में हमारी तरफ से किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश हित में केंद्रित गीत गाए जाएं। देश हित के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने ‘जागो मां दुर्गा’ को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि यह देश के लोगों को जगाने के ध्येय से गाया जाता है। इससे धर्मनिरपेक्षवाद को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। हम लोग भी लंबे समय से यह गीत गाते हुए आ रहे हैं।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोभनदेव चटर्जी ने हुमायूं कबीर की ओर से अलग राजनीतिक दल के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस पर क्या ही टिप्पणी करूं। अब उन्होंने अलग राजनीतिक दल बना लिया है तो बना लिया। मैं समझता हूं कि इस पर अब मेरी तरफ से टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। साथ ही, उन्होंने साफ किया कि अब अगर सीएम ममता बनर्जी की ओर से रुख स्पष्ट किया जा चुका है तो अब हमारी तरफ से इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। ममता दीदी ने जो कह दिया, मतलब वो कह दिया। इस पर अब हम किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करेंगे।
टीएमसी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने भी हुमायूं कबीर की ओर से नया राजनीतिक दल गठित करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आशंका जताई कि इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना अब ज्यादा उचित नहीं रहेगा कि हुमायूं इस समय में किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। इस विषय पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने के लिए कोई राजनीतिक विश्लेषक होने की आवश्यकता नहीं है। मैं समझता हूं कि यह बहुत ही सामान्य-सा विषय है जिस पर टिप्पणी करने के लिए किसी भी प्रकार के राजनीतिक कौशल की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो हुमायूं अकबर मुस्लिमों का मसीहा होने का दावा कर रहा है, वो 2009 के चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार रह चुका है। ऐसी स्थिति में उसकी विश्वसनीयता वैसे भी खतरे में ही मालूम पड़ती है।


