Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता के स्टेडियम में हुई अराजकता के लिए ममता बनर्जी ने मेसी व उनके प्रशंसकों से मांगी माफी, जांच कमिटी गठित की
मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, कहा- कार्यक्रम के दौरान जिस तरह की अव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे वह बेहद आहत और स्तब्ध हैं।

कोलकाता : साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोन मेसी के सम्मान समारोह के दौरान उनके प्रशंसकों द्वारा भारी हंगामा, तोड़फोड़ और अव्यवस्था को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराज़गी और दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। ममता ने कहा कि वह खुद हजारों खेल प्रेमियों और फुटबाल प्रशंसकों के साथ साल्टलेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, जहां सभी अपने पसंदीदा फुटबालर लियोन मेसी की एक झलक पाने को उत्साहित थे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान जिस तरह की अव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे वह बेहद आहत और स्तब्ध हैं।
प्रशंसकों से दिल से माफी मांगी
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लियोन मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार और आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए शर्मनाक है और ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए ममता ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की भी घोषणा की है। यह समिति रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में बनाई गई है। समिति में राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के अलावा गृह और पहाड़ मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है।
जिम्मेदारी तय की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जांच समिति पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगी, यह तय करेगी कि अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन था और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मालूम हो कि साल्टलेक स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान मेसी को ठीक से नहीं देख पाने से गुस्साए हजारों दर्शकों ने स्टेडियम में पानी की बोतलें फेंकने शुरू कर दीं और उसके बाद ग्राउंड पर उतरकर तोड़फोड़ की। सुरक्षा कारणों से निर्धारित समय से पहले मेसी को स्टेडियम से निकालकर ले जाया गया।।
बीच रास्ते से लौट गईं ममता
समारोह में शामिल होने जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीच रास्ते से लौट गई। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। मेसी के स्टेडियम की परिक्रमा करने के दौरान हंगामा शुरू हुआ। दर्शकों का आरोप है कि मेसी को करीब 100 लोगों ने घेर रखा था, जिसके कारण वे उन्हें देख नहीं पा रहे थे। उन्होंने हजारों रुपये खर्च करके टिकट खरीदा था।
70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
सरकार की ओर से मेसी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह से पहले मेसी कोलकाता के लेक टाउन इलाके में निर्मित अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
Next Story


