Begin typing your search above and press return to search.
विंडीज़ ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को यहां विजाग में दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद विपक्षी भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया

विशाखापत्तनम। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने आज यहां विजाग में दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद विपक्षी भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही विंडीज़ पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरेगी। भारत को पहले वनडे में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने करो या मरो के इस मैच में टीम में एक बदलाव किया है और शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को उतारा है। दुबे चेन्नई वनडे में काफी महंगे गेंदबाज़ रहे थे। वहीं विंडीज़ टीम ने दो बदलाव करते हुये सुनील अम्बरीश की जगह एविन लुईस को उतारा है जबकि खाली पिएरे को पदार्पण का मौका मिला है जो हेडन वॉल्श जूनियर की जगह टीम में आये हैं।
Next Story


