वेस्टइंडीज ने भारत के सामने रखा 316 रनों का लक्ष्य
निकोलस पूरन (89) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों और उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रन की जबरदस्त साझेदारी की

कटक। निकोलस पूरन (89) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों और उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए मेहमान टीम के चार विकेट 32वें ओवर तक 144 रन पर गिरा दिए थे लेकिन इसके बाद पूरन और पोलार्ड की शतकीय साझेदारी ने विंडीज की पारी का रुख ही बदल दिया। पूरन ने 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 89 रन बनाये जबकि पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 51 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के उड़ाकर नाबाद 74 रन बनाये।
विंडीज ने आखिरी दो ओवरों में 32 रन बटोरे। पोलार्ड ने 49वें ओवर में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अंतिम ओवर में पोलार्ड ने मोहम्मद शमी पर दो छक्के जड़े। अंतिम 10 ओवरों में विंडीज ने कुल 118 रन बटोरे।
विंडीज के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे। एविन लुइस ने 21, शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38, शिमरॉन हेत्माएर ने 37, पूरन ने 89 और पोलार्ड ने नाबाद 74 रन बनाये। लुइस ने 50 गेंदों में तीन चौके, होप ने 50 गेंदों में पांच चौके, चेज ने 48 गेंदों में तीन चौके और हेत्माएर ने 33 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए। विंडीज की पारी में कुल 23 चौके और 12 छक्के लगे।
लुइस और होप ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। होप ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 3000 रन पूरे कर लिए और वेस्ट इंडीज की तरफ से वह सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। चेज और हेत्माएर ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।
पूरन और पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़कर विंडीज को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। पोलार्ड ने जैसन होल्डर के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 13 गेंदों में अविजित 36 रन जोड़कर विंडीज को 315 के स्कोर तक पहुंचा दिया। होल्डर सात रन पर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से अपना पदार्पण वनडे खेल रहे नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर को 66 रन पर एक विकेट, मोहम्मद शमी को 66 रन पर एक विकेट और रवींद्र जडेजा को 54 रन पर एक विकेट मिला।
पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस बार 67 रन देकर एक विकेट भी नहीं ले पाए। कुलदीप को अपने 100 वनडे विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत थी लेकिन इस मैच में खाली हाथ रहने के बाद उन्हें अगली सीरीज का इन्तजार करना पड़ेगा।


