वेस्टइंडीज़ ने बंगलादेश को ट्वंटी 20 मुकाबले में हराया
टेस्ट और वनडे सीरीज़ में हार झेलने वाली विंडीज़ को यह छोटा लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उसने 10.5 ओवर में ही दो विकेट पर 130 रन ठोककर मैच जीत लिया

सिलहट । शेल्डन कोट्रेल(28 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर शाई होप के तूफानी 55 रन से वेस्टइंडीज़ ने बंगलादेश को पहले ट्वंटी 20 मुकाबले में सोमवार को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
बंगलादेश ने कप्तान शाकिब अल हसन की 43 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से बनी 61 रन की पारी से 19 अोवर में 129 रन बनाये। कोट्रेल ने चार ओवर में 28 रन पर चार विकेट और कीमो पॉल ने चार अोवर में 23 रन पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम का पुलिंदा बांध दिया।
टेस्ट और वनडे सीरीज़ में हार झेलने वाली विंडीज़ को यह छोटा लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उसने 10.5 ओवर में ही दो विकेट पर 130 रन ठोककर मैच जीत लिया। शाई होप ने 23 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाये। निकोलस पूरन ने नाबाद 23 और कीमो पॉल ने नाबाद 28 रन बनाये।
विंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने 10.5 ओवर में ही आठ चौके और 10 छक्के उड़ाकर बंगलादेश की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। कोट्रेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


