पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के विधायक की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के कृष्णागंज से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

कृष्णानगर। पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के कृष्णागंज से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, श्री विश्वास आज शाम सरस्वती पूजा समारोह में हिस्सा लेने गये थे, तभी बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। गोली मारने के बाद वे अपना रिवॉल्वर घटनास्थल पर ही छोड़ गये जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना के समय विधायक मगड़िया फुलबारी क्षेत्र में सरस्वती पूजा शुरू होने के बाद एक कार्यक्रम देख रहे थे।
राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि विधायक पहली पंक्ति में राज्य के कुछ मंत्रियाें और सांसदों के साथ बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। उन्होंने कहा कि यह हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गयी है। उन्होंने घटना के लिए भाजपा को जिम्मदार ठहराया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सयन्तन बसु ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई के कारण हुई है। उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की।


