पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी और शेख हसीना ने ‘बंगलादेश भवन’ का उद्घाटन किया
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचीं।

कोलकाता। बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचीं।
हसीना विमान बांगलादेश की विशेष फ्लाइट से यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। उनके साथ विदेश मंत्री ए एच महमूद अली, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री असादुज्जमान नूर और शिक्षा मंत्री नुरुल इस्लाम नाहिद भी आये हैं।
हसीना शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्माननीय अतिथि के तौर पर शामिल हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।
समारोह के बाद मोदी एवं हसीना संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर में ‘बंगलादेश भवन’ का अनावरण किया।
बाद में हसीना हेलीकाॅप्टर से कोलकाता लौटेंगी और गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जोरासांको ठाकुर बाड़ी स्थित पैतृिक आवास पर जायेंगी। उनका स्थानीय चेंबर नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।
बांगलादेशी प्रधानमंत्री शनिवार को आसनसोल जायेंगी , जहां काजी नजरुल विश्वविद्यालय में उन्हें डी.लिट की उपाधि से नवाजा जायेगा। वह इसी दिन स्वदेश लौट जायेंगी।


