पश्चिम बंगाल : ममता बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर
पश्चिम बंगाल के माल्दा में बाढ़ में तीन लोगों के डूब जाने की आशंका है जबकि बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल के सात जिलों में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है

माल्दा। पश्चिम बंगाल के माल्दा में बाढ़ में तीन लोगों के डूब जाने की आशंका है जबकि बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल के सात जिलों में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाढ़ प्रभावित इलाके में दौरे के लिए यंहा पहुंचने के बाद आज व्यापक गतिविधियां जरूर दिखाई दे रही है।
रेलवे ने एक सप्ताह से अधिक समय से माल्दा के आगे सभी ट्रेनों का जाना बंद कर दिया है क्योंकि बड़े इलाके में रेल पटरियों के ऊपर पानी बह रहा है तथा कई पुल-पुलिया बाढ़ के पानी में बह गए।
इन सब बातों के कारण अभी तक रेलवे की ओर से यातायात बहाली के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा सका है।
हालांकि रेलवे ने उन इलाकों में यातायात बहाली का काम शुरू कर दिया है जहां बारिश बंद हो चुकी है और पानी का स्तर घटा है।
महानंदा, गंगा और फुल्हर नदियों में उफान के कारण माल्दा तथा दो अन्य जिलों उत्तरी तथा दक्षिणी दिनाजपुर में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।


