Top
Begin typing your search above and press return to search.

पश्चिम बंगाल अराजकता का शिकार हो गया है : विजय कुमार सिन्हा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की रिपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य अराजकता का शिकार हो गया है, ममता बनर्जी ने प्रशासन पर नियंत्रण खो दिया है

पश्चिम बंगाल अराजकता का शिकार हो गया है : विजय कुमार सिन्हा
X

पटना। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की रिपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य अराजकता का शिकार हो गया है, ममता बनर्जी ने प्रशासन पर नियंत्रण खो दिया है, तुष्टिकरण की राजनीति के जरिए सत्ता तक पहुंचने वाले लोग अब कानून-व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं। इसका प्रमाण माननीय न्यायालय द्वारा भी प्रमाणित हो चुका है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह की मानसिकता पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। यह संविधान विरोधी है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट सौंप दी है। मुर्शिदाबाद हिंसा के संबंध में रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट में स्थानीय नेताओं और पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "हमारे लोकसभा और राज्यसभा सांसदों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक समर्थन जुटाने तथा आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों को अलग-थलग करने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करना अत्यंत सराहनीय है। इस पहल का दूरगामी प्रभाव होगा।"

प्रधानमंत्री के 29 और 30 मई को प्रस्तावित बिहार दौरे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार लगातार आते रहते हैं। बिहार के बारे में पीएम ने लोकसभा में ही कहा था कि भारत तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक बिहार विकसित नहीं होता। बिहार को विकसित करने का संकल्प धरातल पर दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हम विकास देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की नजर हर क्षेत्र के विकास पर है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी चुनावी साल में एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पीएम का पहला बिहार दौरा होगा। प्रधानमंत्री अब 30 मई की जगह 29 मई को ही बिहार पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आगामी 29 मई को पीएम मोदी पटना में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनकर पूरी तरह तैयार है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it