'सारी साजिशों का खुलासा कर देगी नारद स्टिंग मामले की जांच'
कोलकाता ! पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडेय ने गुरुवार को नारद स्टिंग मामले में अपनी ही पार्टी के एक सांसद का हाथ होने की आशंका व्यक्त करते हुए

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडेय ने गुरुवार को नारद स्टिंग मामले में अपनी ही पार्टी के एक सांसद का हाथ होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ साजिश का खुलासा हो जाएगा। पांडे ने यहां पत्रकारों से कहा, "दो साल पहले एक सांसद ने तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए एक अन्य राजनीतिक दल के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले संभवत: एक साजिश रची। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की जांच से सारी साजिश का खुलासा हो जाएगा। तब लोगों को पता चलेगा कि इस तरह की साजिश के पीछे कौन लोग थे।"
पांडे ने तृणमूल का राज्यसभा सांसद के. डी. सिंह की ओर इशारा किया है, जिन्होंने इस स्टिंग ऑपरेशन के लिए वित्तीय मदद दी थी।
नारद न्यूज चैनल के प्रमुख मैथ्यू सैमुएल इससे पहले कह चुके हैं कि इस स्टिंग ऑपरेशन के लिए वित्तीय मदद के. डी. सिंह ने ही दी थी। सैमुएल ने खुद यह स्टिंग ऑपरेशन किया था।
पांडे ने कहा, "दो साल पहले उन सांसद का नाम सामने नहीं आया था। मैथ्यू सैमुएल के बयान के बाद ही उनका नाम सामने आया। जांच में इस साजिश का खुलासा हो जाएगा।"
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीते सोमवार को 13 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिनमें तृणमूल के कई नेता शामिल हैं।


