पश्चिम बंगाल चुनाव: टीएमसी ने अपराजेय बढ़त हासिल की
पश्चिम बंगाल में हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनावों में विपक्ष को काफी पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनावों में विपक्ष को काफी पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।
यहां प्राप्त ताजी रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी सभी 20 जिलों की पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों में बढ़त कायम किये हुए है। राज्य में गत 14 मई को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे जिनकी मतगणना आज हो रही है।
टीएमसी ने अब तक 110 सीटें जीत ली हैं तथा 1208 अन्य पर बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी के खाते में अब तक चार सीटें गयी हैं।
पूर्वी मिदनापुर के ईश्वरपुर में टीएमसी ने 12 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि भाजपा ने पांच, निर्दलीयों ने 12 तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाये हुए है। कुल्बारी में टीएमसी और भाजपा ने 11-11 सीटों पर, माकपा ने 10 सीटों तथा निर्दलीय ने दो सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। टीएमसी और भाजपा ने पश्चिम मिदनापुर के शाल्बोनी ग्राम पंचायत की आठ-आठ सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
लोधासुली ग्राम पंचायत में टीएमसी और भाजपा ने नौ-नौ सीटों पर जबकि निर्दलीय ने दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। टीएमसी ने रानीगंज वल्लवपुरा ग्राम पंचायत, पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया तथा दक्षिण 24 परगना के भंगार-II की पंचायत समिति के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। जेल में बंद टीएमसी नेता अराबुल इस्लाम भंगार-II पंचायत समिति के उम्मीदवार थे।
टीएमसी जलपाईगुड़ी के फुल्बारी-1 ग्राम पंचायत की 22 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भाजपा 21 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने आठ और माकपा तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
टीएमसी वीरभूम पाइकपारा ग्राम पंचायत की सभी 16 सीटों पर आगे चल रही है। इस पार्टी ने वीरभूम बनिओर ग्राम पंचायत की 17 सीटों, माकपा ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। टीएमसी ने जौग्राम ग्राम पंचायत की 18 सीटों, माकपा चार जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।


