पश्चिम बंगाल : चौथे चरण की बारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी ?
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के रण के लिए आज मतदान हो रहा है

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के रण के लिए आज मतदान हो रहा हैं ,5 जिलों की 44 सीटों पर सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग कर रहे हैं...पोलिंग बूथ पर जनता की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं... जहां टीएमसी तीसरी बार जनता का दिल जीतने का सपना देख रही है, तो वहीं बीजेपी के भी दो सांसदों की अग्निपरीक्षा है, जो विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे हैं, तो सुबह से लेकर अब तक कैसा है चुनावी हाल...पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का मुकाबला खत्म होने के बाद आज चौथे चरण के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है... हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में सुबह सात बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं... एक करोड़ से अधिक वोटर्स लोकतंत्र के महापर्व में अपना अहम योगदान देकर 373 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर रहे हैं... जिनमें अभिनेता, सांसद और क्रिकेटर शामिल भी शामिल हैं। अब तक करीब 18 फीसदी तक मतदान हो चुका है...जैसे-जैसे वोटिंग रफ्तार पकड़ती जा रही है, वैसे-वैसे टीएमसी और बीजेपी की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं...क्योंकि इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है...टॉलीगंज में बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो का सामना टीएमसी उम्मीदवार और अभिनेता अनूप बिश्वास से हो रहा है...वहीं, टीएमस की प्रथा चटर्जी का सामना अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार सरबंती चटर्जी से बंगाल की बेहला वेस्ट सीट पर हो रहा है... इनके अलावा जानी मानी अभिनेत्री पायल सरकार बेहला पूर्व विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार और क्रिकेटर मनोज तिवारी को चुनौती दे रही हैं...इन्हीं दिग्गजों को जिताने के लिए राजनीतिक दल वोट अपील के बहाने जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं...पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें। मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से ऐसा करने की अपील करता हूं...वहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि वह घर से बाहर निकलें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें...अब दिग्गज तो जनता से वोटिंग की अपील कर रहे हैं...लेकिन ये तो शाम होते-होते ही पता चलेगा कि क्या बाकी चरणों की तरह इसमें भी बंपर वोटिंग होगी


