पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने ब्लू व्हेल गेम को बंद करने पर बल दिया
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यभर में ‘ब्लू व्हेल गेम’के प्रति छात्रों में बढती लत पर चिंचा व्यक्त करते हुए इसे तुरंत बंद करने की आवश्यकता पर बल दिया है
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यभर में ‘ब्लू व्हेल गेम’के प्रति छात्रों में बढती लत पर चिंचा व्यक्त करते हुए इसे तुरंत बंद करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
चटर्जी ने कहा,“ ब्लू व्हेल गेम को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। हमने स्कूल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी बच्चा स्कूल में मोबाइल फोन नहीं लाये और इसे लेकर वे सर्तक रहें।
इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष(यूनीसेफ )की ओर से यहां के कम से कम 25 स्कूलों में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इसके अलावा कुछ निजी स्कूलों में भी इसी तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
पार्थ ने कहा कि हिन्दू स्कूल, जोधपुर पार्क स्कूल, विनोदिनी बालिका विद्यालय आदि कुछ प्रमुख सरकारी स्कूल हैं जिनमें यह कार्यशाला आयोजित होगी। इसके अलावा इनसे लगे स्कूलों के छात्रों को भी कार्यशाला में शामिल होने के लिए कहा जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(आइसीएसई) संघ 200 स्कूलों में ऑन लाइन गेम और इंटरनेट एडिक्शन के प्रति छात्रों को जागुरूक बनाने के लिए कार्यशाला आयाजित करेगा।


