Begin typing your search above and press return to search.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव: महेशतला विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास दक्षिण 24 परगना की महेशताला विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंदियों माकपा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से सातवें दौर की मतगणना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास दक्षिण 24 परगना की महेशताला विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंदियों माकपा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से सातवें दौर की मतगणना में काफी आगे चल रहे हैं।
सातवें दौर की मतगणना संपन्न होने तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को 35,614 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा के सुजीत घोष को 14,436 मत और माकपा के प्रत्याशी प्रभात चौधरी को 12,098 मत प्राप्त हुए हैं।
मतों की गिनती 21 चरणों में की जाएगी । 2016 के चुनाव में यह सीट तृणमूल के पास ही थी और पार्टी पहले दौर की मतगणना से ही लगातार आगे चल रही है।
यह सीट तृणमूल विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी । उपचुनाव केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में संपन्न कराया गया था।
Next Story


