वेलिंग्टन टी-20 : विलियमसन के बिना उतरी न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी
यहां हाग्ले ओवल मैदान पर आज खेले जा रहे चौथे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड नें टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया

वेलिंग्टन। यहां हाग्ले ओवल मैदान पर आज खेले जा रहे चौथे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड नें टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। पांच मैचों की सीरीज में 0.3 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। उसके नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं।
भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। उसकी कोशिश है कि वह अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीते जबकि कीवी टीम घर में साख बचाने की कोशिश में है और उसकी चाहत भी सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने की है।
विलियम्सन के अलावा कोलीन डी ग्रांडहोम भी बाहर गए हैं। इन दोनों के स्थान पर टॉम ब्रूस और डार्ली मिशेल को टीम में मौका मिला है।
भारतीय टीम भी तीन बदलावों के साथ उतरी है। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को अंतिम 11 में चुना गया है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर) डार्ली मिशेल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेटे।


