क्रिसमस के मौके पर वंचित बच्चों के लिए वीलाइक और क्राई ने बनाया खास
बच्चों के बीच खुशियां बांटने के लिए क्रिसमस के मौके पर खास आयोजन किया

गुरुग्राम। बच्चों के बीच खुशियां बांटने के लिए क्रिसमस के मौके पर खास आयोजन किया। इस आयोजन में वीलाइक की पूरी टीम ने एक खास क्रिसमस एक्टिविटी का आयोजन किया।
वीलाइक ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को इस एक्टिविटी में शामिल हुए बच्चों ने कुछ खेल खेले और हमारी टीम ने उन्हें खुलकर आगे आने के लिए, और साथ में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोस्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बयान में कहा गया कि इस एक्टिविटी का आयोजन खुशियां बांटने के साथ-साथ खास तौर पर उन स्कूलों तक साधन पहुंचाना था, जहां साधनों की कमी है। वीलाइक देश की चुनिंदा ट्रेन्डिंग एप्स में से एक है, जिसने बहुत ही कम समय में लोगों को समझाया है कि सोशल मीडिया सिर्फ जिन्दगी की खास बातें शेयर करने का ही नहीं बल्कि खुशियों को अपने दिलों में सहेज कर रखने के लिए खास यादें बनाने का भी जरिया है।
वीलाइक ने देश के भविष्य के चेहरों पर मुस्कराहट लाने के लिए 'जरा हटके ' अभियान शुरू किया है।
वीलाइक के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वेंकटरमन ने कहा, "हमने सोचा के क्यों न इस बार सैंटा से बच्चों को कुछ ऐसा तोहफा दिलवाया जाए जो उनके दिलों को छू जाए। ये बच्चे हमारा भविष्य हैं, तो हमें आज से ही इनके आने वाले कल का निर्माण करना होगा। हमें खुशी है क्राई से जुड़कर उनका साथ देने की, एक ऐसी पहल में, जो बस ये दिखाती है, अगर राह सही हो तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं है।"
क्राई की क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर) सोहा मोइत्रा ने कहा, "हमें वीलाइक से जुड़ने की खुशी है, जो हमारे साथ आये हैं एक ऐसी पहल का हिस्सा बनने, जो हमारे भारत के आने वाले कल को और मजबूत बना रहा है, और देश को इन बच्चों पर नाज करने का मौका दे रहा है।"
आयोजन में शामिल लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों एक्टिविटीज से काफी खुश नजर आए।


