भारत माता वाहिनी की महिलाओं का अभिनंदन
ग्राम कनेरी में भारत माता वाहिनी की मां कंकालीन मैय्या मंदिर समिति प्रागंण में महिलाओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

गुरुर। ग्राम कनेरी में भारत माता वाहिनी की मां कंकालीन मैय्या मंदिर समिति प्रागंण में महिलाओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी जयंत किरी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा वाहिनी की 56 महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया। समारोह के अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति गुरुर अध्यक्ष हितेश्वर हरिओम श्याम ने किया।
विशेष अतिथि के रुप में समिति उपाध्यक्ष रेखराम पटेल, ग्राम समिति अध्यक्ष अशवन, सालिक साहू उपस्थित थे. समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री किरी ने कहा कि महिला वाहिनी के महिलाओं ने समाज सुधार का जो बीड़ा उठाया है, उसका सार्थक परिणाम मिल रहा है। महिलाओं के आगे आने से समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहे है।
भारत माता वाहिनी की महिलाओं की सक्रियता से ग्रामों में सामाजिक बुराईयों, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, नशापान पर रोक लग रही है। महिलाओं के हौसले को बढ़ाने इस तरह के कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित होने चाहिए। ताकि गांव का माहौल बेहतर हो सके। महिलाओं ने समाज सुधार की दिशा में बेहतर कार्य करके स्पष्ट कर दिया है कि समाज सुधार के लिए प्रत्येक व्यक्ति में परिवर्तन आवश्यक है। क्योंकि हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा।
समारोह में मंदिर समिति अध्यक्ष जनार्दन सिन्हा ने कहा कि मंदिर परिसर में पेयजल व पेड़ो की सिंचाई किरी परिवार द्वारा सहयोग मिला है। उनके द्वारा बोर खनन से मंदिर में सुविधाएं बढ़ी है।


