हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी का किया स्वागत
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन पर जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

ग्रेटर नोएडा। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का जिले में आगमन पर जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ने बताया कि कैराना में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत को पक्की करने के लिए जिला इकाइयों के साथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करेंगे।
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को ब्लॉक वाइज लामबंद करेंगे उत्तर प्रदेश में योगी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य वह सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
योगराज हिंदू सुशील ठाकुर आजाद खटाना डॉ. अमित मावी, रजत शर्मा, मोहित, हिंदू, कपिल भाटी, रामकुमार भाटी, मनीष भाटी, विनोद जाटव, राहुल नागर, कवि गुर्जर सोलंकी, गौरव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


