पदयात्रा के दौरान विधायक का जगह-जगह स्वागत
विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में संचालित जागो जगाओ चतुर्थ चरण की पदयात्रा रविवार को शहर के गुरुनानक चौक से उनके स्मृति चिन्ह में पुष्प माल्यार्पण कर निकाला गया

महासमुंद । विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में संचालित जागो जगाओ चतुर्थ चरण की पदयात्रा रविवार को शहर के गुरुनानक चौक से उनके स्मृति चिन्ह में पुष्प माल्यार्पण कर निकाला गया। इस दौरान विधायक डॉ. विमल चोपड़ा का समाज के प्रति उनके इस सजगता एवं क्षेत्र विकास और लोगो के समस्याओं का निराकरण के लिए किये जा रहे इस सराहनीय कार्य को प्रोत्साहन देते हुए झुलेलाल चौक में स्वागत किया गया।
जागो-जगाओ पदयात्रा गुरुनानक चौक से निकलकर शहर के वार्ड 13, 14 और 19 में भ्रमण किया गया। एवं यात्रा के प्रभारी विक्की गुरुदत्ताए गोल्डी उपवेजा रहे । यात्रा शहर के पंजाबी पारा से मॉलधक्का पारा होते हुए शहर के अम्बेडकर चौंक में सभा के रूप में समापन किया गया।
विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जागो जगाओ पद यात्रा के दौरान हम शहर के हर वार्डो, हर गली में लगातार घूमकर शहर के जनता की समस्याओं से अवगत हो रहे है। उन्होंने बताया के शहर में एक मूल समस्या है जो जनता के माध्यम से सामने आया है।
यात्रा के दौरान जनता ने बताया है की शहर में नालियों की सफाई नहीं की जा रही जिसके वजह से नालियों में कीचड़ जमा हो रही है। और कीचड़ साफ न होने के कारण मच्छर पनप रहे है। जिससे घातक बीमारियों की उत्पत्ति हो रही है। मच्छर की वजह से शहर की जनता परेशान है। उन्होंने नगर पालिका के इस अनदेखी को दोषी ठहराते हुए उनके कार्य के प्रति असंतोष जताया।
विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने आगे बताते हुए कहा की शहर में कई निर्माणकार्यो का स्वीकृति हुआ है जिससे शहर की जनता एवं क्षेत्र की जनता को कई समस्याओं से राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया शहर की यातायात में आने वाली एक मूल समस्या रेल्वे लाइन रही है जो शहर को दो भागो में बाटती है उन्होंने कहा आज इस समस्या का हल होने जा रहा है। रेल्वे ओव्हब्रिज का काम चालू हो गया है जिसके बनने पर जनता को राहत मिलेगी और साथ ही साथ शहर में एक नया दृश्य देखने को मिलेगा।
विधायक डॉ. चोपड़ा ने बताया की सड़क सौन्दर्यीकरण के लिए भी 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गई है जिसके बनने से शहर में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा उन्होंने यह भी बताया की बाई पास बनाने के लिए दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आवेदन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस संभंध में उनसे चर्चा की गई है।
कार्यक्रम का संचालन शहर मंडल के अध्यक्ष देवीचंद राठी ने की एवं सभा समापन पर जीतेन्द्र साहू ने आभार व्यक्त किया। जागो जगाओ पद यात्रा के दौरान जनता का सहयोग होने के कारण यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिला।
बस ओनर एसोसिएसन के रकेश चंद्राकर राजेंद्र चंद्राकर दिलीप चंद्राकर कैलाश ठाकुर लक्ष्मी कान्त मंगेशकर अविनाश चंद्रा द्वारा विधायक डॉण्वमल चोपड़ा के प्रयासो से शहर में निर्माणाधीन ओव्हर्ब्रीज एवं करोडो रुपये के कार्य स्वीकृति के लिए उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया और केले से गुरुनानांक चौक में बिन्नी गुरुदत्ता, विनोद गुप्ता, विक्की गुरुदत्त, लडडी चावला, वजीर अरोरा, मंजीत अरोरा, बच्चन सिंह गोल्डी, सुमित बजाज, भरत खत्री, सन्नी हन्नी मकड, दुर्गेश रायचूर, राजू कौसिक, संदीप जोशी द्वारा तरबूज से तौलकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से महेन्द्र जैन, अरविंद प्रहरे, राजू चंद्राकर, शोभा शर्मा ,उत्तरा प्रहरे, डा. रेखू साहू, डा् वाणी तिवारी लक्ष्मीकांत तिवारी, गोविंद ठाकुर, दिलीप जैन, धर्मेन्द्र धीवर, रवि सोनी, राजेन्द्र घाडगे, प्रेमलाल यादव, अशोक साहू, हनिष बग्गा, हिरेन्द्र सोनी, अमित राय, दिलीप चेलक, अमर सिंग, मोहन साहू, पवन साहू, भरत खत्री, हेमसागर पटेल, छगन यादव अजयमंगल धु्रव, बल्लू यादव, डोमन निषाद, चंद्रशेरखर निषाद, नमन चोपड़ा आदि शामिल थे।


