प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर नवाब सिंह नागर का दादरी में हुआ स्वागत
दादरी विधानसभा के सीधीपुर गांव में प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर का हार्दिक स्वागत किया गया

ग्रेटर नोएडा । दादरी विधानसभा के सीधीपुर गांव में प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर का हार्दिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन गजे सिंह ने की। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो अहम जिम्मेदारी दी है वो क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए दी है। वे पार्टी हाई कमान का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अपनी क्षमता का उपयोग भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी के नेतृत्व एक बार फिर बहुमत की सरकार बनवाने में सहयोग करेंगे। वे क्षेत्र की समस्याओं से पार्टी हाई कमान को अवगत कराकर उनका समाधान कराया जाएगा।
क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास व्यक्त किया है उनका वे हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील भाटी, राजे कसाना, विजय नागर, चन्द्रपाल नागर, संजीव तोमर, कमल प्रधान, प्रदीप मंगल, निखिल नागर, धर्मेन्द्र ठाकुर, डॉ. राजवीर, धर्मेन्द्र गुप्ता, विमल पुण्डीर, प्रदीप लाला, अनिल सालरपुर, प्रदीप राणा, गौरव राणा, अरुण राणा मौजूद रहे।


