करातेे में सिमगा का नाम रोशन करने वाले बच्चों का किया गया स्वागत
नेशनल कराटे टूरामेंट जो उज्जैन के मदसौर में 18 मई से 21 मई आयोजित था जिसमें छ.ग. के आठ बच्चों ने भाग लिया था....

सिमगा। नेशनल कराटे टूरामेंट जो उज्जैन के मदसौर में 18 मई से 21 मई आयोजित था जिसमें छ.ग. के आठ बच्चों ने भाग लिया था। जहां सिमगा नगर के पांच बच्चे शामिल है । कराटे में सिमगा के बच्चों ने अपना उत्कृश्ट प्रदर्शन किया ।जिनमें आकृति देवांगन पिता अशोक देवांगन को गोल्ड मेंडल अनिमेश तिवारी पिता अखिलेश। तिवारी सिल्वर मेेंडल, अंजली भोसले पिता जितेन्द्र भोसले सिल्वर नम्रता साहू पिता रघुनंदन लाल साहू को एवं राजेन्द्र यादव पिता द्धारिका यादव सिल्वर मेडल मिला जो पूरे देष में छ.ग. तृतीय स्थान में रहा ।
कराटे खिलाड़ी के कोच दीपक सोनी सिमगा व छ.ग. के प्रीतम साहू थें टूरामेंट से वापस लौटने पर नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष भागवत सोनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेष तिवारी, थाना प्रभारी रमेष मरकाम पार्शद सुनीता यादव ने बच्चो को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविश्य की कामना की । इस अवसर पर भागवत सोनकर ने कहा कि बच्चो खेल में किसी भी चीज की आवष्यकता पड़ती है तो मै उलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करूगा ।


