जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
बुलंदशहर विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों के व्यक्तिगत रुचि लेकर उन्हें संपादित कराएं।
किसी भी दशा में कोई भी कार्य अधोमानक न हो, जो भी का कार्य कराए जा रहे हैं। उनका नियमित निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी द्वारा अपनी आख्या प्रेषित की जाए| ऑपरेशन कायाकल्प के निर्धारित 19 पैरामीटर्स पर सभी परिषदीय विद्यालय संतृप्त होने की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें, छात्रों के पंजीकरण एवं आधार कार्ड का प्रमाणीकरण के कार्य का व्यक्तिगत रुचि लेकर शीघ्र संपादित कराए जाएं तथा आयुष्मान कार्ड की गोल्डन कार्ड बनाए जाने की आ रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लखनऊ भेजा जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नगरीय निकाय द्वारा रुचि न लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को पात्र युवक-युवतियों के नामांकन कराए जाने का निर्देश दिया|
उन्होंने मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी कन्या सुमंगला योजना मे बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से आवेदनों में शिथिलता बरते जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि बालिकाओं के कल्याण की इस योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार कर पात्र कन्याओं का नामांकन कराया जाए इस हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक कर उन्हें इस योजना की जानकारी दें|
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषक आहार संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान की निगरानी में ही बांटा जाए तथा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए जाने के कार्य में लापरवाही बरत रहे सीडीपीओ का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए, उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा राजकीय विद्यालयों के निरीक्षण हेतु भी उन्हें अधिकृत किया जाता है |
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा को कार्यदायी संस्थाओं के नियमित समीक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए| बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ 0प्रशांत कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनय कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त सीडीपीओ, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|


