दिल्ली में लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू, ओमिक्रॉन के कहर के चलते सख्त पाबंदियों की घोषणा
राजधनी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों व ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है

नई दिल्ली। राजधनी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों व ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। शनिवार व रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
Cases of #Omicron variant have been rapidly rising. Delhi has reported around 11,000 positive cases in the past 8-10 days, of which around 350 patients are in hospital, only 124 patients need oxygen & 7 are on a ventilator: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/dgelDuJzIG
उन्होंने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। दिल्ली के ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के मुताबिक 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर रेड अलर्ट की कैटेगरी में आता है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 6.46 फीसदी है, जो कि मई के बाद सबसे ज्यादा है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 8 से 10 दिनों के अंदर करीब 11,000 कोरोना केस मिले थे। इनमें से करीब 350 पेशेंट्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, 124 पेशेंट्स को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। 7 पेशेंट्स अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।
पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में बसें और मेट्रो फिर से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछले महीने ही मेट्रो और बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का फैसला लिया गया था। इसके बाद स्टेशन और बस स्टॉप के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी गई थी।


