जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम रहेगा खुशनुमा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले सात दिनों तक मौसम के शुष्क और खुशनुमा रहने की संभावना है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले सात दिनों तक मौसम के शुष्क और खुशनुमा रहने की संभावना है।
सोमवार को भी बादलों से छनकर आती सूरज की रोशनी जब कश्मीर घाटी में खिले डैफोडिल्स, पैंसिस, नार्सिसस के फूलों पर पड़ी तो धरती का ये स्वर्ग प्राकृतिक खूबसूरती से नहा गया। इस खूबसूरती ने इस साल पर्यटन में उछाल आने की उम्मीद को भी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता है कि इस दौरान कश्मीर में भारी बारिश होगी।
वहीं इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 1.3 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 2.6 डिग्री रहा।
लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री, कारगिल में माइनस 5.6 और द्रास में माइनस 16.9 डिग्री दर्ज किया गया।
उधर जम्मू में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री, कटरा में 13.7, बटोटे में 7.6, बनिहाल में 7.5 और भद्रवाह में 4.5 डिग्री दर्ज हुआ।


