कड़ाके की ठंड, अलाव की व्यवस्था नहीं
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठण्डी से बचने के लिए नगरपालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था नही की गई है जिससे लोग अपनी स्वयं की व्यवस्था को ठण्डी भगाने का की जुगत कर रहे है

तखतपुर। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठण्डी से बचने के लिए नगरपालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था नही की गई है जिससे लोग अपनी स्वयं की व्यवस्था को ठण्डी भगाने का की जुगत कर रहे है।
पिछले एक पखवाड़े से कड़ाके की ठण्डी पड़ रही है और लोग अपने जरूरत की सभी सामाग्री निकाल लिए है जिसमें साल स्वेटर के साथ साथ हिटर उपयोग कर रहे है। वहीं सुबह होते ही बुजूर्ग बच्चें घरों के पास अलाव जलाकर ठण्डी भगाते है।
वहीं सुबह और शाम होते ही नगर में यात्री के साथ अन्य लोग भी आते है या तो रात हो जाती है या कई यात्री को साधन नही मिलने के कारण रात रूकना पड़ता है और इन रूकने वालों के लिए नगरपालिका की ओर से ठण्डी भगाने के लिए अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नही की गई जिसके कारण लोग आसपास में लकड़ी या पुठ्ठे या अन्य ज्वलनशील सामाग्री इकठ्ठा कर अलाव जलाते है।
जबकि प्रतिवर्ष नगरपालिका से ओर से ठण्ड बढ़ते ही तहसील चौक, मण्डी चौक, पुराना, बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाया जाता है परंतु अभी तक अलाव नही जलाया जा रहा है।


