धन प्रसाद का हर संभव उपचार करवाएगें : शर्मा
शर्मा ने प्रसाद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा हर संभव अच्छे से अच्छा उपचार करवाया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी.सी.शर्मा ने आज सुबह हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू वार्ड में उपचाररत श्री धन प्रसाद अहिरवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने ने चिकित्सकों और श्री प्रसाद के परिजनों से उपचार के संबंध में चर्चा की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने श्री प्रसाद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा हर संभव अच्छे से अच्छा उपचार करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि श्री प्रसाद को जलाने वाले को बख्शा नही जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि सागर एसपी और डीआईजी को सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। श्री प्रसाद के भाई धनीराम अहिरवार ने बताया कि सागर में उनके घर पिछले दिनों आपसी विवाद के चलते उन्हें मिटटी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया गया था। चिकित्सक डाँ. अरूण भटनागर ने उपचार के संबंध मे जानकारी दी।


