Begin typing your search above and press return to search.
झूठों के इस शासन को हम देंगे मात: कांग्रेस
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनावी संघर्ष का बिगुल बज गया है, अब जनता की बारी है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनावी संघर्ष का बिगुल बज गया है, अब जनता की बारी है।
कांग्रेस ने पार्टी के ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा,
--बिगुल बजा है,
--अब जनता की बारी है,
--झूठ से लड़ने की,
--पुरजोर तैयारी है।,
--झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
--कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।”--
बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है,
— Congress (@INCIndia) March 10, 2019
झूठ से लड़ने की, पुरजोर तैयारी है।
झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।।#JeetHogiSachKi pic.twitter.com/trJRMKm0Zt
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज शाम को सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में और मतगणना 23 मई को होगी।
Next Story


