Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्‍तान को करेंगे बेनकाब, दुनिया को बताएंगे ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत : सांसद बृजलाल

सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को आतंकवाद के खिलाफ देश की नीति को स्पष्ट करने विदेश भेजा जाएगा

पाकिस्‍तान को करेंगे बेनकाब, दुनिया को बताएंगे ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत : सांसद बृजलाल
X

लखनऊ। सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को आतंकवाद के खिलाफ देश की नीति को स्पष्ट करने विदेश भेजा जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का दोहरा चरित्र है, वह हमेशा से झूठ बोलता आया है। उसके चरित्र को हम पूरी दुनिया को दिखाएंगे। प्रतिनिधिमंडल 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी सच्चाई दुनिया को बताएंगे।

बृजलाल ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है। हम शांतिप्रिय देश हैं। पाकिस्तान आज से नहीं, शुरू से ही आतंकवादी घटनाएं देश में कराता रहा है। इसमें कुछ बड़ी घटनाएं हुईं, इनमें से उरी की घटना के बाद हमें सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़ी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जाति-धर्म पूछकर गोली मारी है। इससे कायराना घटना कोई हो नहीं सकती। यह सब घटनाएं पाकिस्तान ने की हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे कहा था कि आतंक और आतंक के आकाओं को हम मिट्टी में मिला देंगे, और हमने वही किया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान किसी आम जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया।

उन्होंने कहा, "मैं जिस प्रतिनिधिमंडल में हूं, वह कतर और मिस्र जाएगा और हम पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।"

कांग्रेस के इस आरोप पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं और शशि थरूर को इसलिए रखा गया क्योंकि प्रधानमंत्री की विदेशी साख खो चुकी है, बृजलाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता क्या है, इसके लिए कांग्रेस से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम राजनीतिक लाभ नहीं, देशहित में काम कर रहे हैं। हमने देश के लिए आतंकवादियों को मारा, कांग्रेस मुक्त भारत होता जा रहा है।"

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार भारतीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रही है। ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करने के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को अवगत कराएंगे।

'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए चलाया गया। भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा कुख्यात आतंकी मारे गए। प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विभिन्न देशों के लिए रवाना होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it