हम ईवीएम, बैलट दोनों के जरिए तृणमूल को हराएंगे : बंगाल भाजपा प्रमुख
भाजपा के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में हराएगी

कोलकाता। भाजपा के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में हराएगी, चाहे चुनाव ईवीएम पर हो या बैलेट्स पर हो। घोष ने 'लोकतंत्र बचाओ' प्रदर्शन रैली में कहा, "हम ईवीएम और बैलेट्स दोनों तरीकों से तृणमूल कांग्रेस को हराएंगे। तृणमूल को पता है कि वह हार जाएगी। इसलिए टीएमसी डरी हुई है और राज्य सरकार चुनाव नहीं करवाना चाहती है।"
टीएमसी सरकार को निशाना बनाते हुए, भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व व्यवस्था की स्थिति पूरे पश्चिम बंगाल में 'बर्बाद' हो गई है।
उन्होंने दावा किया, "पुलिस ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए बनाए गए कई अस्थायी संरचनाओं को गिरा दिया। जिसके बाद हमें इस तरह के बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ा।"
इसबीच, दक्षिण 24 परगना जिले में गुरुवार रात को राज्य सरकार के कार्यालय के सामने एक अस्थायी पोडियम को क्षतिग्रस्त करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस गुरुवार देर रात घटनास्थल पर गई और कोविड-19 दिशानिर्देश के उल्लंघन के आधार पर स्टेज को गिरा दिया।


