Top
Begin typing your search above and press return to search.

हम भारत के लोग भारत को एक ....

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

हम भारत के लोग भारत को एक ....
X

ग्रेटर नोएडा। हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।"

flag hoisting.jpg

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में यह शपथ ली।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने एसीईओ अमनदीप डुली के साथ ध्वजारोहण किया।

एसीईओ ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं को प्राधिकरण की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

greater noida authority.jpg

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम संपत्ति आरके देव, ग्रेटर नोएडा इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it