हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए : अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का लंबे समय से प्रतीक्षित फैसला आखिरकार आ ही गया

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का लंबे समय से प्रतीक्षित फैसला आखिरकार आ ही गया और हमें चाहिए कि इस निर्णय का सम्मान करें। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यहां कहा, "अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का लंबे समय से प्रतीक्षित फैसला आ गया है और हम सभी को चाहिए कि हम इस निर्णय का सम्मान करें। कांग्रेस अदालत के फैसले का सम्मान करती है।"
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 साल पहले शीर्ष अदालत की राय मान ली होती तो देश में कोई खून-खराबा नहीं हुआ होता।
उन्होंने शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, "मैंने पुलिस टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की है और असामाजिक तत्वों के साथ शांति से निपटने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं।"
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर मुद्दा तो खत्म हो गया, अब मोदी सरकार को चाहिए कि वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान दे।


