भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी होगी : प्रियंका
बसपा अध्यक्ष मायावती का नाम लिए बगैर एक बार फिर उन्हे भाजपा का प्रवक्ता करार देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की सरजमीं को गंवाने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती का नाम लिये बगैर एक बार फिर उन्हे भाजपा का प्रवक्ता करार देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि देश की सरजमीं को गंवाने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ जैसे कि मैंने कहा था कि कुछ विपक्ष के नेता भाजपा के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है।”
उन्होने कहा “ इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है। हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा। और जो सरकार देश की सरज़मीं को गँवा डाले, उस सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत बनानी पड़ेगी। ”
इससे पहले आज ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि कांग्रेस उन्हे भाजपा का प्रवक्ता बताने से बाज आये। उनकी पार्टी देश की सुरक्षा से जुड़े हर मामले में केन्द्र के साथ खड़ी रहती है, चाहे केन्द्र में किसी भी दल की सरकार क्यों न हो। इससे पहले बसपा ने देश हित के मामले मे केन्द्र में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस का भी सरकार दिया था।


