हमें समाज के तिरष्कार के कारण मांग कर खाना पड़ता है : रुद्राणी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर एवं विधिक सेवा केंद्र, लॉयड लॉ कॉलेज के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विषय ट्रांसजेंडर के अधिकार एवं योजनाएं था

ग्रेटर नोएडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर एवं विधिक सेवा केंद्र, लॉयड लॉ कॉलेज के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विषय ट्रांसजेंडर के अधिकार एवं योजनाएं था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नरेश मौर्या, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज, गौतमबुधनग, दूसरे अतिथि नीलू मैनुअल, सेके्रटरी, डालसा, गौतमबुद्घनगर, सिविलजज सीनियर डिवीज़न, गौतमबुद्घनगर और रुद्राणी क्षेत्री, फाउंडर मित्र ट्रस्ट, फर्स्ट ट्रांसजेंडर मॉडल ऑफ़ इंडिया थी।
रुद्राणी क्षेत्री भारत की प्रथम ट्रांसजेंडर मॉडल हैं, उन्होंने कहा की हमें समाज अछूत समझता है, हमें लोग देख कर हंसते हैं, जहां से हम गुजरते हैं लोग हमें हीन दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने कहा कि लोग हमें अपने बराबर का नहीं समझते हैं, अच्छा महसूस नहीं करते। हम भी समाज में रहना चाहते हैं, हमारा शरीर भी रक्त, हड्डी, मांस का बना है, हमें भी सुख दु:ख महसूस होते हैं, हमे लेकर समाज को धारणा बदलनी चाहिए।
हमे भी जीने का हक़ है, जो हम पर हंसते हैं वो एक दिन हमारे साथ रहकर देख ले की हमें किस तरह का जीवन जीना पड़ता है और किस तरह की उपेक्षाओं का सामना करना पड़ता है। डालसा की सेके्रटरी नीलू मेनवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से भी कई योजनाएं किन्नरों के लिए बनाई जा रही हैं, किन्नरों को भी सामान अधिकार दिए जाने चाहिए, उनके कल्याण के लिए समाज एवं सरकार को दोनों को सहयोग कर के कार्य करना चाहिए। कॉलेज के विद्यार्थियों को समाज में जाकर जागरूकता फैलानी चाहिए, किन्नरों के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना चाहिए।


