Top
Begin typing your search above and press return to search.

हमने कभी धोखा नहीं दिया -हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल में बगावत का नेतृत्व कर रहे पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा है कि वह पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पक्के शिवसैनिक हैं।

हमने कभी धोखा नहीं दिया -हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक: एकनाथ शिंदे
X

मुंबई, महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल में बगावत का नेतृत्व कर रहे पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा है कि वह पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पक्के शिवसैनिक हैं।

उन्होंने मंगलवार को अपराह्न करीब ढ़ाई बजे एक ट्विटर पर एक बयान में कहा,“ हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है..सत्ता के लिए हमने बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहेब की शिक्षाओं को कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।”

शिंदे और शिवसेना नेतृत्व से नाराज विधायक इस समय सूरत में एकत्रित हुए हैं। विभिन्न स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस समूह के लगभग 32 विधायक सुरत में मौजूद हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के नाराज विधायकों की संख्या 35 तक पहुंच गयी है।

इस बीच, शिवसेना ने श्री शिंदे को विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है और उनकी जगह श्री अजय चौधरी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सदस्यों की संख्या इस समय 169 है जिसमें शिवसेना के 56, राकांपा के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल हैं। अगर शिवसेना के 35 विधायक अलग हो जाते हैं तो इस गठबंधन के सदस्यों की संख्या घटकर 134 रह जायेगी जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सदस्यों की जरूरत होगी। इस समय रिक्तियों आदि के कारण हालांकि बहुमत के लिए 143 सदस्यों का समर्थन ही आवश्यक होगा।

इस घटनाक्रम के बीच, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it