हम चुनावी मतभेदों को भूलकर विकास का काम करते है : रूपकुमारी चौधरी
संसदीय सचिव एवं विधायक रूपकुमारी चौधरी के जनसंपर्क यात्रा के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

पिथौरा। संसदीय सचिव एवं विधायक रूपकुमारी चौधरी के जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम गोपालपुर के 70 ग्रामीण युवाओं नें भाजपा की रीतिनीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यात्रा प्रभारी जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल के नेतृत्व में नवप्रवेशी युवाओं को भाजपाई केसरीया गमछा भेंट कर विधायक श्रीमती चौधरी ने स्वागत किया।
भाजपा के प्रदेशव्यापी जनसंपर्क यात्रा के तहत दूसरे दिन की यात्रा गिरना, अमोदीडीह, डूमरपाली, सुखीपाली, टोंगोपथरा, चिखली, बरडीपा एवं मेमरा से होते हुए विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों के काफिले के साथ ग्राम गोपालपुर पहुँची, जहां ग्रामीणों नें गाजेबाजे और आतिशबाजी के साथ विधायक का स्वागत किया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल नें कहा कि डॉ रमन सिंह की सरकार एकमात्र एैसी सरकार है कि सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा खुद करती है। पूरे छत्तीसगढ़ में विधायक और जनप्रतिनिधि जनसम्पर्क पदयात्रा के माध्यम से और प्रशासनिक अमला लोक समाधान शिविरों के माध्यम से योजनाओं की समस्या एवं जनसमस्याओं का निवारण कर रहे है।
भाजपा के जिला महामत्री प्रेमशंकर पटेल नें ग्रामवासियों का आव्हान किया कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी और भाजपा की हवा चल रही है अत: ग्राम गोपालपुर के लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़े। संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम गोपालपुर में भाजपा शासनकाल में करोड़ो रूपये के विकास कार्य हुए है। हम चुनावी मतभेदों को भूलकर विकास का काम करते है।
कांग्रेस के शासनकाल में पूरे ब्लॉक के लिये जितनी राशि मिलती थी आज एक-एक पंचायत को विकास कार्य के लिये उतनी ही राशि दी जा रही है। ग्राम गोपालपुर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। जहां दशकों से चली आ रही हायर सेकण्डरी स्कुल की मांग अब पूरी हो चुकी है और उसका भवन भी बन चुका है।
विधायक के समक्ष ज्यादातर समस्याएॅ राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन, और प्रधानमंत्री आवास की शिकायतें आई। इस अवसर पर प्रीतराम सूर्ये, सेतराम पटेल, मन्नूलाल ठाकुर, आलोक त्रिपाठी, सीताराम सिन्हा, राजेश चौधरी, कान्ति यादव, तिलक यादव, मनहरण यादव सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


