किसी भी पद पर पहुंचे हमें इंसानियत और इंसान को नहीं भूलना : अतुल
एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा कैंपस में बड़े ही उत्साह से डे ऑफ़ बेलॉन्गिंगनेस मनाया गया

ग्रेटर नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा कैंपस में बड़े ही उत्साह से डे ऑफ़ बेलॉन्गिंगनेस मनाया गया,जिसमें इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान एवं एमिटी हुमिनिटी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूजा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
एमिटी विश्वविद्यालयमें हर वर्ष 7 मई को डे ऑफ़ बेलॉन्गिंगनेस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर वृक्षों का रोपण किया गया जो भविष्य में छायादार होकर समाज के काम आएंगे तथा 9 विभिन्न क्लबों का अनावरण किया गया।
डॉ. अतुल चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि एमिटी का मूल है संस्कार, हम सभी कितनी भी उचाई पर पहुंच जाए हमें इंसानियत और इंसान को नहीं भूलना चाहिए। किसी भी संस्था एवं संगठन से ऊपर होते हैं उनके लोग. हमें एक दुसरे का ध्यान रखना चाहिए था उनके सुख दु:ख में साथ रहना चाहिए।
एमिटी विवि के ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. प्रोफेसर गुरिंदर सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आसपास के गांव के उपेक्षित गरीब बच्चों को गोंद ले रखा है और उनकी सभी जरुरतों को पूरा करते हैं। साथ ही साथ आसपास के बेसहारा बुजुर्गों की भी पूरी सहायता करते है। इस अवसर पर विवि के चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने एमिटी ग्रैंड पैरेंट्स क्लब का भी आरंभ किया गया जो अपने आप में किसी भी विवि में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है जिससे जिसमे ग्रैंड पेरेंट्स को संस्थान से जोड़ा जाएगा तथा समाज में आज उपेक्षित हो रहे ग्रैंड पेरेंट्स के प्रति सभी छात्रों को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में छात्रों ने कलात्मक प्रस्तुति भी दी तथा मनमोहक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल ले. जनरल सिकंद, वाईस प्रेसिडेंट भावना कुमार, एके. चौधरी, डीन प्रो. जस्सी, ब्रिगेडियर एच. एस. धानी एवं सभी शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।


