हम मिलकर इतिहास बना रहे हैं : नेतन्याहू
भारत और इजराइल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग करने के साथ साथ श्रेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है

तेल अवीव। भारत और इजराइल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग करने के साथ साथ श्रेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने द्विपक्षीय बैठक के बाद आज यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिक दोनो देशों की बड़ी ताकत है जिसका इस्तेमाल दोनो मुल्कों के साथ ही पूरी दुनिया की तरक्की के लिए किया जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि भारत हिंसा आैर आतंकवाद का सामना कर रहा है और इजरायल को भी ऐसी ही स्थितियां झेलनी पड़ी हैं। इसके मद्देनजर दोनों देशों ने अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करने के साथ साथ आतंकवाद और साइबर हमलों का मिलकर मुकाबला करने का फैसला किया है।
श्री नेतन्याहू ने इस अवसर पर कहा ‘ हम मिलकर इतिहास बना रहे हैं।’ हम खुद को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बदल रहे हैं। भारत और इजरायल की यह जोड़ी ईश्वर ने बनाई है। भारत का सहयोग इजरायल के लिए बहुत मायने रखता है। दोनों ही देश साझा हितों के हर क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।


