हम दोस्त हैं और यह अच्छी बात है : ओरलैंडो ब्लूम
हॉलीवुड अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम ने केटी पेरी से हुए अलगाव पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गायिका के साथ उनकी दोस्ती अब भी बरकरार है

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेता ओरलैंडो ब्लूम ने केटी पेरी से हुए अलगाव पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गायिका के साथ उनकी दोस्ती अब भी बरकरार है।
ब्लूम के अनुसार, रिश्ता टूटने का मतलब एक-दूसरे से नफरत नहीं होता।
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, ब्लूम ने 'एले' पत्रिका को बताया, "हम दोस्त हैं और यह अच्छी बात है। हम सभी समझदार हैं। अलगाव का मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे से नफरत करें।"
ब्लूम ने जनवरी 2016 में हुए 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड के थोड़े समय बाद से ही पेरी को डेट करना शुरू कर दिया था, हालांकि इस जोड़े ने मार्च 2017 में अपने अलगाव की पुष्टि कर दी। ब्लूम ने पूरे मामले में निजता की अपील की है। इससे पहले 2013 में पत्नी व सुपरमॉडल मिरांडा केर से अलगाव पर भी उन्होंने निजता बनाए रखने का अनुरोध किया था।
उन्होंने कहा कि मिरांडा और उनके बीच अच्छा रिश्ता रहा है और दोनों अलगाव के बावजूद अपने छह साल के बेटे फ्लिन क्रिस्टोफर ब्लूम की परवरिश अच्छी तरह से कर रहे हैं।


