Begin typing your search above and press return to search.
हम ईरान के सुरक्षाबलों के विस्तार एवं प्रसार के प्रयासों से चिंतित है: माइक पोम्पियो
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद कहा कि अमेरिका मध्यपूर्व में ईरान के सुरक्षाबलों के विस्तार एवं प्रसार के प्रयासों से चिंतित

जेरूसलम। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद कहा कि अमेरिका मध्यपूर्व में ईरान के सुरक्षाबलों के विस्तार एवं प्रसार के प्रयासों से चिंतित है।

सिन्हुआ के मुताबिक, पोम्पियो ने रविवार को कहा, "हम इजरायल और मध्यपूर्व की ओर ईरान के विस्तार के खतरनाक प्रयासों की वजह से चिंतित हैं।"

अमेरिका के नवनिर्वाचित विदेश मंत्री पोम्पियो की मध्यपूर्व की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पोम्पियो ने तेल अवीव में नेतन्याहू से मुलाकात की।
नेतन्याहू ने विदेश मंत्री का पद संभालने के लिए पोम्पियो को बधाई देते हुए कहा कि इजरायल इस बात से बहुत गौरवान्वित है कि यह विदेश मंत्री के तौर पर आपका पहला दौरा है।
पोम्पियो ने नेतन्याहू को एक बेहतरीन एवं महत्वपूर्ण साझेदार बताया।
Next Story


