छात्रों को करियर में सफल होने के बताए गए तरीके
एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में नव प्रवेशित छात्रों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सीईओ मीट का आयोजन हुआ

ग्रेटर नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में नव प्रवेशित छात्रों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सीईओ मीट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन से हुआ, जिसमें सभी नए छात्र एवं उनके अभिवावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित सीईओ मीट में इंडस्ट्री एवं शिक्षा जगत के लोगों ने अपने विचार रखे, जिनमें प्रमुख रूप से हेवेल्स के प्रेजिडेंट अनिल भसीन, सोपरा से मणि गुप्ता, एल एंड टी के इंडिया हेड आशीष माथुर, नोकिया के निदेशक गौरवसैनी, टेक महिंद्रा के डॉ. प्रमोद कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर एवं महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) गुरिंदर सिंह ने अपने स बोधन से किया।
उन्होंने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि आज छात्रों को हमेशा इंडस्ट्री के लिए तैयार होना चाहिए और इसके लिए सबसे जरूरी है स्किल। अपने संबोधन में अनिल भसीन ने कहा कि छात्रों को कम्युनिकेशन और स्वविचार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे उन्हें करियर में बहुत मदद मिलती है। मणि गुप्ता ने छात्रों को कॉर्पोरेट जगत में सफल होने के तरीके बताये। टेक महिंद्रा के डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि हमें हमेशा दूसरों से अलग सोचना चाहिए।
संस्थान के वाईस प्रेजिडेंट ए.के. चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अच्छे करियर के लिए प्रेरित करते हैं। संस्थान के डीन ब्रिगेडियर एच.एस. धानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें इंडस्ट्री में चल रहे नए कार्यो से अवगत कराते हैं, छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में ऐसे कार्यक्रम बड़ा योगदान देते हैं। छात्रों को हमेशा नयी स्किल्स से अपडेट रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के डीन एकेडेमिक्स प्रो. जे. एस. जस्सी एवं अन्य प्राध्यापक एवं सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।


