सेमीफाइनल में रखा वावरिंका ने कदम : फ्रेंच ओपन
तीसरी वरीय स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने बुधवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है

पेरिस। तीसरी वरीय स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने बुधवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वावरिंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय क्रोएशिया का मारिन सिलिक को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वावरिंका ने एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में सिलिक को 6-3, 6-3, 6-1 से मात दी। सिलिक ने इस मैच में पांच ऐस लगाए। वावरिंका ने तीन ऐस लगाए।
वावरिंका ने नौ में से छह ब्रेक पॉइंट अपने नाम किए, जबकि सिलिक तीन में से सिर्फ एक ही ब्रेक पॉइंट अपने नाम कर पाए।
वावरिंका ने 25 विनर्स लगाए, जबकि सिलिक ने 23 विनर्स लगाए।
सेमीफाइनल में वावरिंका का सामना सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे और जापान के केई निशिकोरी के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।


