कनाडा हॉकी टीम बस दुर्घटना के बाद देश में शोक की लहर
कनाडा के सस्कैचवन प्रांत में जूनियर हॉकी टीम को ले जा रही बस की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी

हम्बॉल्ट। कनाडा के सस्कैचवन प्रांत में जूनियर हॉकी टीम को ले जा रही बस की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने आज बताया कि कनाडा के खेल समुदाय के लिये यह बहुत ही दुखद घटना है।

इस हादसे के कारण जूनियर आइस हॉकी टीम ‘हम्बॉल्ट ब्रॉन्कोस’ से जुड़े लोगों सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुये 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है।

यह हादसा कनाडा के रेजिना से 300 किलोमीटर दूर उत्तर में तिस्दाले क्षेत्र के पास हुआ जब आइस हॉकी की टीम एक मैच खेलने बस में जा रही थी। टीम के अध्यक्ष केविन गैरिंगर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस दुर्घटना के कारण हमारा ब्रॉन्कोस परिवार गहरे शोक में है।
हम्बॉल्ट ब्रॉन्कोस आइस हॉकी टीम सस्कैचवन जूनियर हॉकी लीग में खेलती है। जब यह हादसा हुआ उस समय टीम के खिलाड़ी ‘निपाविन हॉक्स’ टीम के खिलाफ एक मैच खेलने के लिये जा रहे थे।
परिजनों के हवाले से कैनेडियन प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बस दुर्घटना में ब्रॉन्कोस टीम के मुख्य कोच डैर्सी हॉगन और 20 वर्षीय कप्तान लोगन शॉट्ज की भी मौत हुयी है।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं कल्पना नहीं कर सकता कि इस समय इनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी। इस भयानक हादसे से प्रभावित होने वाले प्रत्येेक व्यक्ति के साथ मेरी संवेदनायें हैं। ”
Je ne peux imaginer ce que peuvent vivre ces parents... je suis de tout cœur avec toutes les personnes éprouvées par cette terrible tragédie, dans la communauté de Humboldt et ailleurs. https://t.co/7O0og0876w
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 7, 2018
À toute la communauté du hockey des Broncos de Humboldt : nous sommes à vos côtés. En tant que voisins, amis et concitoyens canadiens, nous partageons votre douleur. Déclaration : https://t.co/jxPFBG2emn
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 7, 2018
I cannot imagine what these parents are going through, and my heart goes out to everyone affected by this terrible tragedy, in the Humboldt community and beyond. https://t.co/2cIn2CTy08
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 7, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
Just spoke to @JustinTrudeau to pay my highest respect and condolences to the families of the terrible Humboldt Team tragedy. May God be with them all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 7, 2018


