ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों का जल सत्याग्रह दूसरे दिन भी जारी
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का जल सत्याग्रह आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

खंडवा । मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का जल सत्याग्रह आज दूसरे दिन भी जारी रहा। बांध में पानी का स्तर कम करने की मांग को लेकर डूब प्रभावित ग्राम कामनखेड़ा में नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ डूब प्रभावितों ने कल से जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है।
ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर कम करने की मांग को लेकर कामनखेड़ा के ग्रामीण जल सत्याग्रह कर रहे हैं। वे कमर -कमर पानी में पिछले चौबीस घंटो से खड़े हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता आलोक अग्रवाल के साथ जल सत्याग्रह कर रहे ग्रामीण इस बात के लिए संकल्पित है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।
वहीं, अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ममता खेड़े का कहना है कि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत ही कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल सत्याग्रह के बारे में तो हम नहीं बता सकते कि वे कब इसे ख़त्म करेंगे ,लेकिन हम हर किसान से संपर्क कर रहे है, लोगों से व्यक्तिगत संवाद कर रहे है। जो समस्याएं लोग लेकर आ रहे है उसका तत्काल समाधान कर रहे हैं।


