रजवाहे से निकला पानी, किसान परेशान
किठवाडी से कस्वा हसनपुर होते हुए गांव भिडूकी तक जाने वाले रजवाहे की सफाई ना होने और अचानक पानी छोड़ दिए जाने के कारण दर्जनों किसानों की कई एकड़ जमीन जलमग्न हो गई

होडल। किठवाडी से कस्वा हसनपुर होते हुए गांव भिडूकी तक जाने वाले रजवाहे की सफाई ना होने और अचानक पानी छोड़ दिए जाने के कारण दर्जनों किसानों की कई एकड़ जमीन जलमग्न हो गई।
खेतों में पानी भरने के कारण किसान अब नई फसल तैयार करने के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव के दर्जनों किसानों ने अब इस समस्या को लेकर ग्राम सरपंच सत्यदेव के समक्ष गुहार लगाई है। जिसके बाद सरपंच ने किसानों के साथ विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या के समाधान की मांग की है।
खेतों में पानी भरने के कारण ग्रामीणों के समक्ष नई मुशीबत खड़ी हो गई है कि अब वह उक्त पानी का कहा निकाले और खेतों में कैसे बुवाई करें। पिछले कई दिनों से भरे इस पानी के कारण खेतों में नमी हो गई है।
क्या कहते हैं किसान :
सुबह जब वह खेतों पर गए तो खेत मे पानी देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खेत में पानी भरा होने के कारण बुवाई देरी से होगी। जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
खेतों में पानी भरा होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस पानी को निकालने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
माईनर में बगैर सफाई और बगैर पटरी के पानी छोड दिए जाने के कारण किसानेंा को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। खेतों में भरे पानी को सूखने में कई सप्ताह लग जाएंगे।
खेतों में पानी भरने के मामले से किसानों ने उन्हें अवगत कराया है। जिसके बाद वह दर्जनों किसानों के साथ विभागीय अधिकारियों से मिले हैं लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।


