नहरों के अंतिम छोर के खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी
ब्लाक डभरा के क्षेत्र के अनेको गांवों मे हसदेव बांगो परियोजना एवं माण्ड नहर परियोजना से सिंचाई के लिए नहरो मे पानी अंतिम छोर तक खेत मे नहीं पहुंच रहा था जिसे लेकर क्षेत्र के कई गांवो के किसान परेशान
डभरा। ब्लाक डभरा के क्षेत्र के अनेको गांवों मे हसदेव बांगो परियोजना एवं माण्ड नहर परियोजना से सिंचाई के लिए नहरो मे पानी अंतिम छोर तक खेत मे नहीं पहुंच रहा था जिसे लेकर क्षेत्र के कई गांवो के किसान परेशान थे।
इसी को ध्यान मे रखते हुए 2 सितम्बर को जल संसाधन विभाग के आलाअफसरो एवं एसडीएम डभरा बजरंग दुबे व विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल द्वारा क्षेत्र का दौरा कर गांव-गांव में पहुंचकर माईनर नहरों का निरीक्षण किये एवं प्रभावित गांवों के किसानों से जानकारी ली गई और किसानों को नहरो मे पानी पहुंचाने का आश्वासन दिए। एसडीएम बजरंग दुबे ने उपस्थित अधिकारियों को अंतिम छोर तक के किसानों के खेतो तक पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग के आलाअफसरो को निर्देश दिये वहीं इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रेडा ,साल्हे, कोटमी, किरारी, जवाली, सुरसी, बिनौधा, खरकेना,लटेसरा, हरदी ,सकराली, साराडीह सहित दर्जनो गांवो मे जहा नहर मे पानी नहीं पहुंच रहा है।
वहा तत्काल नहरो मे पानी पहुचाने की जिम्मेदारी अधिकारीयों को दी गई है, वहीं विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल ने निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए कहा गया। इस निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एचएन गोयल, टीएस सिदार एसडीओ जल संसाधन विभाग व इंजीनियर श्री चन्द्रा साथ में रहे।


